चित्रकूट, वैशाली में ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए "आप" का पार्षद राखी राठौड़ को ज्ञापन


चित्रकूट, वैशाली नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड पार्षद राखी राठौड़ को ज्ञापन सौपा गया ।
जयपुर उपअध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न जगह खासकर चित्रकूट स्थित अक्षरधाम चौक पर ट्रैफिक जाम की काफी समस्या रहती है । वहां पर साल भर पहले सिगनल लाइट्स लगाई है परंतु वह चालू न होने लगभग हर शाम जाम की स्थिति रहती है व पब्लिक परेशान रहती है। इस दौरान कई बार वाहन आपस मे टकरा जाते है व चालको में अकसर झगड़े की स्थिति हो जाती है । इसके अलावा वैशाली स्थित ग्लोबल हर्ट हॉस्पिटल चौराहा व गोआ खाजूवाला तिराहा पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है । इन चौराहे पर सिग्नल, ट्रैफिक कर्मी व बेरिकेट्स की मांग की गई । पार्षद राखी राठौड़ ने समस्या के समाधान में मदद का आश्वासन दिया व पार्टी की तरफ से ट्रैफिक पुलिस विभाग को भी सूचित किया जाएगा ।
ज्ञापन सौपने के दौरान विनीत शर्मा, रवि दोसोदिया, रचना टाक, अशोक वर्मा, रेणुका शर्मा, आमीन खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
और नया पुराने