सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर कीर्ति राठौर के मनमोहक कलेक्शन के साथ सम्पन्न हुआ इंडिया किड्स फैशन वीक सीजन 7 जयपुर संस्करण

kirti rathore

-- सेलिब्रिटी डिज़ाइनर कीर्ति राठौर ने पेश किया किड्स का कलरफुल फैशन।
-- फैशन वीक के मंच पर कीर्ति राठौर ने शो केस किया बच्चों का डिज़ाइनर कलेक्शन।

जयपुर: रंग बिरंगी रोशनी व म्यूजिक बीट्स के बीच बच्चों ने अपने टैलेंट के दम पर डिज़ाइनर के मिक्स कलेक्शन को रैंप पर दर्शाया। मौका था राजधानी जयपुर में रविवार को आश्रम मार्ग स्थित होटल मेरियट में  आयोजित हुए इंडिया किड्स फैशन वीक सीजन 7 के जयपुर संस्करण का। इस दौरान बच्चों ने मॉडर्न, कंटेम्पररी, वेस्टर्न कैज़ुअल वियर और ट्रेडिशनल पहनावे को शोकेस किया। इस फैशन इवेंट में टोटल 6 डिज़ाइनर द्वारा 6 शो में राजस्थानी, इंडियन, वेस्टर्न का डिज़ाइनर मिक्स फ्यूज़न कलेक्शन देखने को मिला।
kids

वीक की शुरुआत हाइट्स इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के खूबसूरत डिज़ाइनर कलेक्शन से हुई,        तो वहीं इसका अंत सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर कीर्ति राठौर के द्वारा तैयार किये गए बच्चों के अनोखे व मनमोहक लिबासों के साथ हुआ। कीर्ति राठौर ने बताया की 40 से अधिक किड्स मॉडल्स ने मिक्स फ्यूज़न डिज़ाइनर कलेक्शन को मंच पर प्रेजेंट किया। इस राउंड में थीम बेस्ड कलेक्शन देखने को मिला, जिसमें रेड एंड ब्लैक कलर के अटायर कॉम्बिनेशन ने सबका दिल जीत लिया। कीर्ति ने आगे बताया की उनके इस क्लोजिंग राउंड के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना आहूजा व बॉलीवुड सिंगर गजेन्द्र वर्मा शो स्टॉपर के रूप में उपस्थित रहे। अंत में कीर्ति ने सभी का तहे दिल से आभार प्रकट किया।
और नया पुराने