उदयपुर ऑडिशन में नजर आया मॉडल्स का बेबाक अंदाज, नवंबर में आयोजित होगा ग्रांड फिनाले

mr and miss pinkcity

ऑडिशन में हुनर दिखाने शामिल हुए शहर के मॉडल्स

उदयपुर: राजधानी जयपुर में नवंबर में मिस्टर वर्मा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित होने वाले स्टेट लेवल फैशन पेजेंट "मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 2019" के लिए उदयपुर शहर में हिरण मगरी रोड स्थित राणाजी डिजाइनिंग स्टूडियो में ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर भर से आये मेल फीमेल मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया। ऑडिशन के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स ने पूरे दम खम के साथ रैंप वाक कर जजेज को इम्प्रेस किया। ऑडिशन में सभी पार्टिसिपेंट्स ने सिंगिंग, डांसिंग, मिमिक्री व एक्टिंग का प्रदर्शन करके सभी का मनोरंजन किया। 
mr and miss pinkcity

ऑडिशन में जजेज के रूप में एंकर जीत, मिस्टर पिंकसिटी 2018 मिलन कुमार शामिल थे। शो डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया की ऑडिशन में तकरीबन 100 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया व पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा को दर्शाया। इस फैशन पेजेंट के दो संस्करण सफलतापूर्वक सम्पन्न होने क बाद यह तीसरा सीजन है। इस सीजन में बहुत सी यूनिक व एक्सपेरिमेंटल सेशंस देखने को मिलेंगे। शो डायरेक्टर गौरव वर्मा ने आगे बताया की आगामी दिनों में जोधपुर ऑडिशन, जयपुर मेगा ऑडिशन, फोटो सेशंस, ग्रूमिंग सेशंस, ब्यूटी सेशंस, फिटनेस सेशंस, लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड, सेमी फिनाले समेत कई इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज होंगी, जिससे सभी मॉडल्स को प्रॉपर ग्रूमिंग मिल सके।
और नया पुराने