सोशल डांस परफॉरमेंस के साथ मॉडल्स ने बिखेरा अपनी अदाओं का जादू


मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन
मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 

मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 2019 ग्रांड फिनाले
-- फैशन पेजेंट में मॉडल्स ने क्रिएट किये डिफरेंट पोजेज़।
--रंग बिरंगी लाइटों व हाई बीट्स म्यूजिक पर मॉडल्स ने की रैंप वाक।
--डिज़ाइनर ड्रेसेस के साथ रैंप पर दिखा मॉडल्स का अनोखा अंदाज़।
--टाइटल क्राउन जीतने के लिए प्रदेश भर के मॉडल्स ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन
ज्योति शर्मा 
जयपुर: इठलाती बलखाती मॉडल्स ने रंग बिरंगी रोशनी व हाई बीट्स म्यूजिक पर जैसे ही रैंप पर वॉक करना शुरू किया तो माहौल बन गया। मौका था राजधानी जयपुर में निर्मला ऑडिटोरियम प्रताप नगर में आयोजित हुए फैशन शो मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 2019 का। इस फैशन पेजेंट में प्रदेश भर के मॉडल्स ने अपना टैलेंट जूरी पैनल के सामने रखा व पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डिफरेंट पोजेज़ भी दिए। शो डायरेक्टर सुमित कुमावत ने बताया की इस फैशन शो का उद्देश्य ग्लैमर व फैशन के क्षेत्र में युवाओं को प्लेटफार्म देना है। इस इवेंट के ऑडिशन पूर्व में जोधपुर, उदयपुर, पाली, जयपुर सिटीज में आयोजित किये गए थे, साथ ही उन्होंने बताया की ग्रांड फिनाले में तीन डिजाइनर्स ने अपना नायब कलेक्शन पेश किया व फ्रेशर मॉडल्स ने भी पूरी स्टाइल के साथ रैंप वॉक की।
इस शो के को डायरेक्टर शाहरुख खान व धर्मेंद्र सिंह एवं क्रिएटिव हेड शिखा शर्मा हैं। इस फैशन इवेंट में ड्रेसेज कलेक्शन डिज़ाइनर प्रियंका अग्रवाल, ललिता शर्मा व महेंद्र चिड़ावा, ज्वेलरी कलेक्शन योगिता एवं महेश जैन और मेकओवर ममता सोनी व चंद्रप्रकाश द्वारा प्रेजेंट किया गया।

यह रहे विनर
शो में फीमेल केटेगरी में ज्योति शर्मा एवं मेल केटेगरी में शुभम शर्मा विनर रहे।

यह रहा जूरी पैनल  
शो के जूरी पैनल में एक्ट्रेस गिन्नी कपूर एवं एक्टर गौरव गौर उपस्थित रहे।

मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन


यह रहा आकर्षण का केंद्र 
इस फैशन इवेंट में  डिवाइन डांस स्टूडियो डांस ट्रुप की सोशल मैसेज व फुल बॉलीवुड स्टाइल डांस परफॉरमेंस और सेलिब्रिटी जज एक्ट्रेस गिन्नी कपूर आकर्षण का केंद्र रहे।

और नया पुराने