आलवाड़ा ने पीड़ीत को किया रक्तदान

Alwada


मोहन आलवाड़ा
संवाददाता सायला

जालोर ! राजकीय चिकित्सालय जालोर में भर्ती डिलेवरी मरीज पारस देवी पत्नी गिरधारी लाल निवासी दादाल डिलेवरी पेसेंट के खून की कमी  होने की वजह ब्लड की जरूरत पडने पर  रक्त मित्र मोहन आलवाड़ा ने तुरँत अस्पताल पहुचकर रक्तदान करके राहत पहुचाई रक्तकोष व्हाट्सएप ग्रुप की तरफ से नेक कार्य करने के लिए धन्यवाद
मोहन आलवाड़ा हमेशा रक्तदान जैसे कार्यो में हमेशा तैयार रहते हैं पहले भी जालोर में 8 बार रक्तदान कर चुके हैं सायला रक्तकोष प्रभारी अरविंद पारंगी ने एक यूनिट रक्तदान करवाया एवं यह रहे उपस्थित कैलाश पारंगी  नरपत आकवा हड़मत गर्ग पिंटू भाई आदि उपस्थित रहे
और नया पुराने