राजस्थानी वीडियो सॉन्ग "ओ बन्ना" अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगा रिलीज़


o banna
राजधानी जयपुर में इन दिनों राजस्थानी गानों ट्रेंड बढ़ रहा हैं। एमएसके पंकज द्वारा निर्देशित सोंग "ओ बन्ना" जल्द ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिलीज़ किया जायेगा। इस सॉन्ग की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न किलों और रिसोर्ट्स में हुई है  जिनमें से बीकानेर, जैसलमेर, डिग्गी पैलेस और पिंक सिटी में भी शूटिंग की गई हैं।
इस गाने की लिरिक्स एमएसके पंकज ने स्वयं लिखी हैं और इस सॉन्ग को भी खुद एमएमएसके पंकज और चेरिशा ने गाया है। इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी मोनू लेखरा कर रही है और इस सॉन्ग को प्रोड्यूस राम सिंह त्रिलोकी कर रहे है और फोटोग्राफी इमेजिनेशन गैलरी क्रिएशंस के फाउंडर मंगल सैनी कर रहे है। इस सॉन्ग में एमएसएसके पंकज,  मोनू लेखरा, रामसिंह त्रिलोकी, समायरा सिंगोदिया और किशन सिंह राठौर अपनी अदाकारी दिखा रहे है और म्यूजिक दिया है एडटीयून स्टूडियो से करण सिंह ने। इस सॉन्ग में राजस्थानी कल्चर और बन्ना और बन्नी का चुलबुला पन देखने को मिलेगा।
और नया पुराने