रैपरिया बालम और जागीरदार आरवी के इस नए सोंग को मिल रहा अच्छा रिस्पांस


trouper records

जयपुर।राजस्थानी रैपर रैपरिया बालम और जागीरदार आरवी का नया सोंग "स्कूटर पे म्हारे बाजे स्पीकर"  आज यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। रिलीज़ होने के बाद इसे  सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा हैं।
ट्रूपर रिकार्ड्स के बैनर तले और सार्थक कनोजिया द्वारा निर्देशित इस गाने की लिरिक्स जागीरदार आरवी ने लिखी हैं और इस गाने को कंपोज़ किया हैं रैपरिया बालम ने।
हनी ट्रूपर द्वारा प्रोड्यूस्ड इस गाने को जोधपुर में शूट किया गया हैं जिसमें रैपरिया और जागीरदार आरवी के साथ साथ वीडियो में शरद शर्मा भी एक्टिंग करते नजर आये।
और नया पुराने