विश्व पर्यटन दिवस पर "आभार बाई IHMCS" कार्यक्रम का आयोजन

aabhar

जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में IHMCS के छात्रों द्वारा बेहद ही खूबसूरत कार्यक्रम "आभार बाई IHMCS" का आयोजन किया गया। शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों पर छात्रों द्वारा बनाये गए बेकरी बॉक्स पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन  गए। छात्रों ने पर्यटकों का आभार व्यक्त किया की वे हमारे देश एवं शहरों में आकर हमारे सांस्कृतिक धरोहर को  सहेजने तथा पर्यटन के माध्यम से रोज़गार बढ़ाने में हमारी मदद कर रहे हैं।

IHMCS के एम डी  रवि पूरी ने बताया की इस विश्व पर्यटन दिवस पर यु एन डब्ल्यू टी ओ द्वारा भारत को मेजबान चुना गया हैं एवं विषय "टूरिज्म एंड जॉब्स - बेटर फ्यूचर फॉर आल" की थीम हैं जिस के आधार पर हॉप्स एंड टटेर्स के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

और नया पुराने