देववंशीय मालवीय लोहार समाज का 13 वा प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान समारोह 29 दिसम्बर को

news

भँवर मालवीय लोहार
गादाना
। देववंशीय मालवीय लोहार समाज के 13 वें  प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान समारोह के संदर्भ में शिक्षा समिति की मीटिंग आयोजित कर कार्यक्रम के आयोजन के विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया। सत्र 2018- 2019 में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त मालवीय लोहार समाज के छात्र छात्राओं से अंक तालिका प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2019 रखी गई। समारोह संत सगताराम  महाराज की समाधि स्थल गादाना में 29 दिसम्बर 2019 को आयोजन किया जायेगा। सगताराम महाराज सत्संग भवन समाधि स्थल गादाना में बुधवार को संत सगताराम महाराज मालवीय लोहार शिक्षा समिति मारवाड़ जंक्शन की मीटिंग  रघुनाथ चंद मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।समिति सचिव घनश्याम आसोरिया ने बताया की मीटिंग में सर्व सहमति से  घनश्याम आसोरिया ठाकुरवास को सचिव पद के लिये, कोषाध्यक्ष जयचंद्र  गहलोत गादाना , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारीलाल  केलवाद, उपमंत्री  रामचन्द्र वोपारी  उपाध्यक्ष हीरालाल  बगड़ी नगर , प्रचार प्रसार मंत्री  हनुमान प्रसाद कंटालिया  संगठन मंत्री गोविन्द मालवीय बिठौड़ा काल ,  पारसमल नरसिह पुरा को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया !
मीटिंग में संरक्षक  भंवर लाल  नरसिंहपुरा , प्रतापराम हेमलियावासखुर्द और  मोडाराम  रामसिंग गुडा पाली  सदस्य के रूप में वक्तवार  सारंगवास,   ओमप्रकाश मालवीय ,  राजेन्द्र आर्य मारवाड़ जंक्शन,मदन मोहन मालवीय राणावास नए सदस्य  चेतनराज मालवीय निम्बली आदि उपस्थित थे।
10 वी 12 वी , स्नातक , उच्च स्तर, डिग्री, डिप्लोमा में 65 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त एवं खेल में प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त विशेष योग्यता जो सत्र 2018-19 में प्राप्त की है को सम्मानित किया जाएगा !अंक तालिका प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2019 रखी गई है इसके बाद प्राप्त अंक तालिका पर कोई विचार नही किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म