शहर
में डांडिया और गरबा महोत्सवों की धूम अपने चरम पर है। रोज नित नए गरबा
नाइट्स में शहर झूम रहा है और जयपुराइट्स ठुमके लगाकर इसका लुत्फ उठा रहे
हैं। ऐसा ही एक बॉलीवुड डांडिया नाईट गरबा फंक्शन शनिवार को सी स्कीम स्थित
रॉयल हवेली में सम्पन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति
दर्ज कराई और बॉलीवुड डीजे धुनों पर जमकर डांस किया। प्रोग्राम में क्या आम
और क्या खास सबने ताल से ताल मिलाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
इस
प्रोग्राम में शहर की जानी मानी फैशन मॉडल, मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019
व योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर चुकीं महिमा यादव ने अपनी उपस्तिथि
दर्ज करवा कर फंक्शन की शोभा बढ़ाई व अपने चित परिचित अंदाज तथा फैशनेबल
लुक्स से चार चाँद लगाए। महिमा इस प्रोग्राम में जूरी की भूमिका के रूप में
मौजूद रहीं। जहां उन्होंने अपने फैशन सेंस व ज्ञान का उपयोग कर गरबा की
विभिन्न परफॉरमेंस को जज किया व विजेताओं को उपहार प्रदान किये। अंत में शो
आयोजकों संजय व ललिता जायसवाल ने महिमा की इस उपस्थिति के लिए उनका आभार
प्रकट किया।
महिमा यादव इससे पहले भी कई सारे फैशन इवेंट्स, अवार्ड शोज, सोशल कॉज के मंचो पर अपनी उपस्तिथि दर्ज करवा चुकी हैं।