|
Anisha Jain Miss Viva India 2019 |
जयपुर। राजधानी में स्टायलेंट
इवेंट एंटरटेनमेंट एवं मोदी डोर्स की ओर से शनिवार को वैशाली नगर स्थित
होटल स्वर्ण महल में आयोजित हुए मिस एंड मिसेज वीवा इंडिया 2019 ब्यूटी
पीजैंट में अनिशा जैन ने मिस वीवा इंडिया 2019 का खि़ताब जीता। इस फैशन शो
में मिस व मिसेज केटेगरी में मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया। टोटल 3 राउंड्स
में मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर इस कलेक्शन को सबके सामने प्रेजेंट किया है व
तालियाँ बटोरीं।
इस शो के माध्यम से हमने वुमेन एम्पावरमेंट, गर्ल्स सेफ्टी
का सन्देश जयपुराइट्स को दिया है व एसिड अटैक विक्टिम जैसे सामाजिक मुददे
को भी रैम्प पर दर्शाया व इस बारे में सभी को विभिन्न एक्टिविटीज के द्वारा
जागरूक भी किया गया। अनिशा जैन ने बताया की मुझे बहुत ख़ुशी हुई हैं यह
पीजैंट जीतकर मेरे लिए यह बहुत बड़ा सपना था। मेरे लिए यह एक बड़ा अचीवमेंट
हैं।