फ़लक फैम प्रोडक्शन की मैगज़ीन का हुआ विमोचन

falak production
 फ़लक फैम प्रोडक्शन ने लॉन्च की अपनी मैगज़ीन
जयपुर- फैशन, लाइफ स्टाइल व अवार्ड्स के क्षेत्र में पिछले काफी समय से काम कर रहे फ़लक फैम प्रोडक्शन की मैगज़ीन का विमोचन अजमेर रोड स्थित एक होटल में हुआ।
 फ़लक फैम प्रोडक्शन के फाउंडर राहिल अमीर ने बताया कि मैगज़ीन में प्रोडक्शन के बैनर तले होने वाली इवेंट्स प्रकाशित की जाएंगी। उन्होनें आगे बताया कि इस अवसर पर प्रोडक्शन की ब्रांड एम्बेसडर ऋचा गौर ने राह चलते होने वाले  हमले  व अत्याचार से बचने के लिए लड़कियों को आत्मसुरक्षा की टिप्स दीं। साथ ही निर्भया नाटक भी खेला गया।
falak production
 इस मौके पर अतिथि के रूप में पद्मश्री शाकिर अली, डिप्टी अमज़द खान किशन, रिताक्षी आदि भी मौज़ूद थे।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt