अब हिंदी फिल्मों में धमाका करेंगी सोनम बाजवा



पंजाबी सिनेमा में अपने बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर्स के साथ राज कर रही सोनम बाजवा अब आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में एक गाने के साथ हिंदी स्क्रीन पर धमाका करने वाली हैं। इस गाने के बोल हार्डी संधू के सोंग ना ना गोरिए पर आधारित है और गाने में आयुष्मान और सोनम थिरकते नजर आएंगे।

बता दें कि सोनम बाजवा पॉलीवुड में दिलजीत दोसांझ, गिप्पी गरेवाल और एमी विर्क जैसे कलाकारों के साथ लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रही हैं। वे सोलो फीमेल ‘गुड्‌डीयां पटोले’ और ‘अड़ब मुटियारां’ जैसे हिट गानों में भी दिख चुकी हैं। यही नहीं, खबरों कि मानें तो सोनम वरुण धवन के साथ भी एक डांस नंबर कर रही है उनकी अगले फिल्म स्ट्रीट डांसर में। ये फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज होगी।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt