भारतीय
शक्ति खेल संघ के अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2019 का आयोजन
नेपाल स्थित पोखरा में किया जाएगा। जिसमें जयपुर निवासी राजेश कुमावत व
किशन बुनकर, अजमेर से एस कबीर मार्शल व क्षेत्रपाल गहरवार और हरियाणा के
सोनीपत से ज्योति दहिया का चयन इंडो नेपाल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2019
में हो गया है। सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं और दिन में
लगभग 8 से 10 घंटे तक निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। राजेश कुमावत और किशन
बुनकर ने 2019 में ही पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में खेल खेलना शुरू किया
था और उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन नेपाल में हो रहे
अंतरराष्ट्रीय खेल में किया गया है। अजमेर के खिलाड़ी क्षेत्रपाल गहरवार और
एस कबीर मार्शल रंधावा मल्टी फिटनेस सेंटर में जयपाल रंधावा के साथ अपनी
तैयारी पूरी कर रहे हैं। हरियाणा की ज्योति दहिया बहुत ही पुरानी पावर
लिफ्टर है। जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले भी अपना
प्रदर्शन कर सबको अचंभित कर दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुरुजी अमित
गुप्ता ने बताया कि भारतीय शक्ति खेल संघ के द्वारा 1100-1100 नगद राशि
भेंट की जाएगी, जिससे वे जयपुर से गोरखपुर के आने जाने की रेलवे की टिकट
करवा सकें। गुरुजी अमित गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करने की
गुजारिश की है। नेपाल में प्रतियोगिता जीत कर आने पर सभी खिलाड़ियों को
भारतीय शक्ति खेल संघ के जयपुर कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।