सामाजिक संदेश आधारित फ़िल्म फेस्टिवल का पार्षद द्वारा पोस्टर विमोचन


सामाजिक संदेश आधारित फ़िल्म फेस्टिवल का पार्षद सुमनलता लोहिया द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया ।
फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि रवि क्रिएशन द्वारा पी सी एफ एफ ( पिंक सिटी फ़िल्म फेस्टिवल ) प्रोग्राम का आयोजन दिसंबर जनवरी में जयपुर में किया जाएगा । इस प्रोग्राम का उद्देश्य राजस्थान कला, संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा देना है । इस दौरान पी सी एफ एफ द्वारा सामाजिक संदेश युक्त शार्ट फिल्मो का प्रदर्शन किया जाएगा । साथ ही विभिन्न क्षेत्रो जैसे फ़िल्म निर्माण, समाज सेवा, पत्रकारिता, चिकित्सा आदि में अच्छा काम करने वालो को भी सम्मानित किया जाएगा ।
रवि क्रिएशन द्वारा इस साल पूर्व में जे आई सी एफ एफ ( जयपुर इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल ) का शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में सफल आयोजन किया गया था ।
इस दौरान महेंद्र लोहिया, रवि दोसोदिया, विनीत शर्मा, रचना टाक, महेश पारीक आदि मौजूद थे ।
और नया पुराने