सिसकते अरमान -घरेलू हिंसा पिंकसिटी फिल्म फेस्टिवल 2020 में शामिल

जयपुर। मेवाल फिल्म्स जयपुर द्वारा निर्मित सिसकते अरमान -घरेलू हिंसा आने वाले पिंकसिटी फिल्म फेस्टिवल 2020 में प्रदर्शित की जाएगी।  फिल्म "सिसकते अरमान" मेवाल फिल्म स्टुडियो जयपुर कि प्रस्तुति है 7 फिल्म के  डाइरेक्टर तपतेश कुमार मेवाल ने बताया कि मेवाल फिल्म्स जयपुर का एकमात्र प्रॉडक्शन है, जो सिर्फ सामाजिक संदेश देने के लिए फिल्म निर्माण करता है7 उनकी 5 फिल्म्स को फिल्म फेस्टिवल 2019  में अवार्ड्स मिल चुके हैं और 3 सामाजिक फिल्म्स (रिटायरमेंट,गुड स्टूडेंट और सिसकते अरमान एक घरेलू हिंसा) पिंकसिटी फिल्म फेस्टिवल 2020 में शामिल होगीं। 
 
लघु फिल्म सिसकते अरमान (घरेलू हिंसा) के मुख्य कलाकार हैं - डॉ शिखा तिवारी, दिनेश सिंह कुशवाहा, जगमोहन रावत, अतुल प्रताप, चंद्रप्रभा चौधरी, वीणा रावत,राम मीणा और मोक्षित मेवाल 7 शिखा तिवारी ने फिल्म में अपनी भूमिका के माध्यम से बताया की घरेलू हिंसा दुनिया के लगभग हर समाज में है। घरेलू हिंसा परिवार में पति या पत्नी, बच्चों या बुजुर्गों के खिलाफ होने वाली हिंसा है 7 इसमें शारीरिक शोषण, भावनात्मक शोषण, मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार या वंचितता, आर्थिक अभाव,शोषण आदि आते हैं7 सभ्य दुनिया में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। लेकिन हर साल जितने मामले सामने आते हैं, वे हमारी दयनीय स्थति को दर्शाते हैं। मेवाल फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को पब्लिश किया गया हैं।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt