सभापति कल्ला ने सबसे पहले किया वार्ड नम्बर 41 का दौरा


उपसभापति खिवसिंह, केबिना मंत्री सालहे मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदेव भी नवनिर्वाचित सभापति के साथ रहे

जैसलमेर के नवनिर्वाचित सभापति का स्वागत सम्मान का सिलसिला लगातार जारी है सभापति बनने के बाद अपने पहले दौरे पर वार्ड नम्बर 41 में पहुँचने पर वार्ड वासियो ने नवनिर्वाचित सभापति का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वार्ड नम्बर41 दरियानाथ की बावड़ी में जगतम्बा माता मंदिर में आज नवनिर्वाचित सभापति के स्वागत व् स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वार्डवासी कैप्टन देरावर सिंह, लक्ष्मण सिंह सोढा, पन्ने सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह भाटी युवा नेता एंव मेघराज सिंह भाटी द्वारा सभापति कल्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नव निर्वाचित सभापति के साथ केबिना मंत्री सालहे मोहम्मद, विधायक रूपाराम धनदेव ओर उपसभापति खिवसिंह का भी माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

सबसे बड़ी जीत वार्ड नम्बर 41 के नाम रही थी

परिसीमन के बाद अलग बने नए वार्ड नंबर 41 में कोंग्रेश पार्टी की और से प्रत्याशी श्रीमती प्रेम कंवर को वार्ड वासियो ने पूर्णबहुमत देकर विजय श्री दिलाई थी जिसकी बदौलत नगर निकाय चुनाव की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की थी। तो वही बीजेपी पार्षद उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गयी थी

सभापति ने वार्ड वासियो का जताया आभार

सभापति कल्ला ने वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेम कंवर को पूर्णबहुमत से विजय बनाने के लिए वार्ड वासियो का धन्यवाद ज्ञापित किया व् वार्ड नंबर 41 को अपना घर बताते हुवे जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण व विकास कार्य शूरू करवाने का आश्वासन देते हुए स्वागत और सम्मान के लिए वार्ड वासियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म