इंडिया लिटिल फैशन हंटर्स - चैप्टर 3 का हुआ प्रोमो शुट

जयपुर। बच्चों की प्रतिभा को एक नया मुकाम देने के उदेष्य से लगातार किये गये जा रहे शो इंडिया लिटिल फैशन हंटर्स- चैप्टर 3 प्रोमो शुट, डिस्टिनेशन आॅफ पिक्चर, करनी विहार में शुट किया गया । शुट में करीब 100 से ज्यादा प्रतिभागियो का विडियो शुट व फोटो शुट हुआ यह शो आगामी 29 दिसम्बर 2019 को जयपुर में ही आयोजित होने जा रहा है और सभी प्रतिभागी आगामी फैशन शो की तैयारी में लगे है इस शो में प्रसिद्ध डिजाईनस् बच्चों के कलेक्शन एवम् कोटन सिल्क, नेट, से बने वेस्टर्न केजुअल वियर तथा साथ ही ट्रेडिशनल पहनावे को शो-केस करते नजर आयेगे।
शो के डायरेक्टर अनुप चैधरी व विकास रूद्रव ने बताया की इस प्रकार के फैशन शो के माध्यम से हम बच्चों की प्रतिभा को नया आयाम देना चाहते है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ सके एवम् वो पढाई के साथ साथ आधुनिकता से भी परिचित हो सके। शुट पर रूद्रव प्रोडक्शन की टीम में क्रिएटिव हेड लविष्का राजावत, एक्टर लखन पाल सिंह, डिज़ाइनर सीमा चौहान और युटूबर मयुर प्रजापत सहित टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
और नया पुराने