जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर अव्यवस्थाओं को लेकर जुही चावला ने प्रकट की नाराजगी

juhi
जूही ने जिम्मेदारों से ऐतिहासिक धरोहर को संजाये रखने की करी अपील
शादी समारोह में शिरकत करने जैसलमेर पहुंची जैसलमेर
जैसलमेर में कई पर्यटन स्थलों को परिवार के साथ देखा

जैसलमेर में हवाई सेवा शुरू होने के बाद शाही शादियों की बाढ़ सी आ गयी है और इन दिनों जैसलमेर की एक नामी होटल मे दिल्ली के बड़े उद्योगपति चौरसिया फैमिली की शादी समारोह हो रहा है जिसमें शिरकरत करने बॉलीवूड अदाकारा जुही चावला अपने परिवार के साथ जैसलमेर पहुंची और आज  अपने परिवार के साथ जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण पर निकली और जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध सोनार किले, पटवा हवेली, नथमल हवेली पहुंची और यहां की स्थापत्य कला को नजदीकी से निहारा और उन्होनें अपने प्रसंशकों के साथ फोटों भी खिंचवायें। जुही चावला ने इस दौरान जैसलमेर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर अव्यवस्थाओं को लेकर काफी नाराजगी भी प्रकट की।
जूही ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसलमेर बहुत खूबसूरत शहर है लेकिन यहां पर जो अव्यवस्थाएं है ये यहां के लिए अच्छी नहीं है। जुही ने कहा कि ऐसी जगह अगर किसी अन्य देश में होती तो वहां के लोग इसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिये तमाम व्यवस्थाएं करते और इसे ओर अधिक संवारते, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि हमें हमारी जगह की ही वैल्यू का पता नहीं है और हम इसे खराब कर रहे हैं। जूही ने जिम्मेदारों से भी अपील की है कि जैसलमेर के इन ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई और पर्यटन से जुड़ी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर किया जाये तो यहां हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ विदेशी फिल्मकार भी आना पसंद करेंगे ।
और नया पुराने