सोशल मीडिया पर छा रहा नया राजस्थानी सॉन्ग "चूड़ी चमके रे",12 दिन में 1 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा



-- इस गाने के साथ अपने यू टयूब चैनल को किया लॉन्च

जयपुर: आकांक्षा शर्मा बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है।उन्होंने इससे पहले मशहूर राजस्थानी सॉन्ग "काजलियो" गाया था, जो बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था। इसके बाद आकांक्षा ने अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, रोहन मेहरा जैसे बड़े बड़े सिंगर्स, बड़ी फिल्मों में व बड़े बैनर्स के साथ में काम किया है। हाल ही में 30 नवंबर को रिलीज़ हुए सोंग चूड़ी चमके को इस समय सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा हैं। 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।  

इस गाने को प्रोड्यूस आनंद शर्मा, डायरेक्ट जे पी चौधरी एवं विभास अरोड़ा, म्यूजिक एंड लिरिक्स धनराज दाधीच, प्रोग्रामिंग निजाम खान, मेकअप एंड हेयर अरनीब, कोरिओग्राफी जे पी चौधरी, ऑउटफिट फैशन फैक्ट्री, आर्ट एंड डेकोरेशन तेजस्वी शर्मा द्वारा किया गया हैं। वहीँ इस सॉन्ग के लीड आर्टिस्ट में आकांक्षा शर्मा व विभास अरोड़ा ने अभिनय के हुनर का प्रदर्शन किया हैं।
और नया पुराने