राहुल शर्मा ने ली 'एक्सरे' से शानदार एंट्री

 मुंबई : निर्माता प्रदीप के शर्मा की हिंदी फ़िल्म एक्स रे -द इनर इमेज ने पहले ही दिन में एक करोड़ से ज़्यादा कमा लिया है। इस तरह अभिनेता राहुल शर्मा का रूपहले परदे पर शानदार आगाज़ हुआ है।इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग सात कैमरे से की गई है। इस फिल्म का संगीत दिया है राज आशु ने और इस फ़िल्म का गीत जिगलिया सबको बहुत पसंद आ रहा है जिसे स्वाति शर्मा ने गाया है। फिल्म में राहुल साइको लवर के रोल में हैं।

अपनी पहली फिल्म में थोडा ग्रे कैरेक्टर प्ले करना उन्होंने क्यों स्वीकार किया? इसपर राहुल ने कहा 'मेरा किरदार फिल्म में एक साइको लवर का है जो उससे मदद मांगने आई लड़की को अपना दिल दे बैठता है और उसे हर एक कीमत पर हासिल करने की ख्वाहिश रखता है। इसके लिए वह तमाम हदों को तोड़ देता है। मेरा किरदार निगेटिव है पोसिटिव है या ग्रे शेड्स लिए हुए है इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। लेकिन यह किरदार चुनौतियों से भरपूर था।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt