सिंगर आशा कुमावत व एक्ट्रेस आयुषी सिसोदिया की जुगलबंदी से गुलजार होगा राजस्थानी डीजे सॉन्ग "चौधरी"


-- स्टोरी बेस्ड आईडिया के साथ एक बार फिर देखने को मिलेगा डायरेक्टर जे पी चौधरी का अनोखा निर्देशन।

-- पी एम डूडी हैं गाने के प्रोड्यूसर, एडी रिकार्ड्स पर इसी महीने लॉन्च होगा गाना।

राजधानी जयपुर में शहर की विभिन्न खूबसूरत लोकेशंस पर अपकमिंग राजस्थानी डी जे सॉन्ग "चौधरी" फिल्माया गया। जल्द ही गाने का टीज़र व फुल वर्जन आप सभी के बीच में होगा  इस गाने की खासियत यह है की इस सॉन्ग को स्टोरी बेस्ड कॉन्सेप्ट में नए क्लेवर के साथ शूट किया गया है शूटिंग के दौरान सॉन्ग की कास्ट व क्रू मेम्बर्स काफी एक्साइटेड नजर आए।

इस गाने के प्रोड्यूसर पी एम डूडी, डायरेक्टर जे पी चौधरी, सिंगर आशा कुमावत, फर्स्ट ए डी ओम कुमावत सेकंड ए डी सचिन सिंह, डी ओ पी दिनेश वर्मा हैं। वहीं लीड आर्टिस्ट में पी एम डूडी, आयुषी सिसोदिया व अमित शर्मा एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे।

इस गाने में सहयोग के लिए जीवी चौधरी व विकास सिंह को स्पेशल थैंक्स दिया गया।
और नया पुराने