शहर की टॉप मॉडल्स ने रिवील किया मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2020 का फर्स्ट लुक

चमकदार चेहरे, चेहरों पर मुस्कान, डिज़ाइनर कलेक्शन, ग्लॉसी मेकअप व जूलरी का टचवुड। मौका था राजधानी जयपुर में आमेर रोड स्थित नोबल कैफ़े शाहपुरा बाग में आलमीन स्टूडियो द्वारा अगले साल फरवरी माह में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2020 के फर्स्ट लुक लॉन्च का। जहाँ शहर की टॉप मॉडल्स ने नजाकत भरे अंदाज में फोटोशूट कराया। शो के इस पहले लुक लॉन्च में फ्लोरल गाउन, ब्लॉक प्रिंटेड ड्रेसेज ने एक्टिविटी में चार चाँद लगाए।
शो डायरेक्टर अशफाक शाह व सह आयोजक अय्युब मंसुरी ने बताया की इस लुक लॉन्च को हमने हेरिटेज थीम से जोड़ा है। जिसमें मॉडल्स ने डिज़ाइनर प्रियंका शुभम अग्रवाल व तरुण शर्मा के खूबसूरत एथनिक डिज़ाइनर मिक्स को शोकेस किया है। इस लुक लॉन्च में ज्वेलरी कलेक्शन विजय गोलछा द्वारा व मेकअप पूजा गुप्ता द्वारा प्रेजेंट किया गया।

साथ ही उन्होंने बताया की फरवरी में हम एक नेशनल लेवल का ब्यूटी पेजेंट लेकर आ रहे हैं जिसमें आल ओवर इंडिया से मिस व मिसेज केटेगरी की गर्ल्स व महिलाएं पार्टिसिपेट करेंगी एवं रैम्प पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करेंगी। इस ही के तहत आज इस लुक लॉन्च एक्टिविटी का आयोजन रखा गया है।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt