केरु जोधपुर 15 अक्टूबर : राज्य
सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करने तथा विभिन्न
जनोपयोगी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आज प्रशासन गांव के
संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत चावण्डा में शिविर रखा गया शिविर का मुख्य
उद्देश्य आम जनता को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए किया गया
इस अभियान में लोगो की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
ग्राम पंचायत
चावण्डा में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत द्वारा
37 पटना का वितरण किया गया तथा राजस्व विभाग के तहत 110 नामांतरण 49
शुद्धि पत्र चार खाता विभाजन दो रास्ते दर्ज दो आपसी सहमति से वाद खत्म के
प्रकरण तथा दो सीमांकन के तथा तीन अब आबादी विस्तार व 6 सरकारी कार्यालय
हेतु उनके प्रस्ताव प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बाबू मलखान
सिंह विश्नोई,प्रधान श्रीमती अनुश्री पूनिया, सरपंच श्रीमती अमराव कंवर
मोहन सिंह राजपुरोहित,पंचायत समिति सदस्य सवाईसिंह राजपुरोहित
चावण्डा,उपसरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह राठौड़,पंचायत समिति केरु के विकास
अधिकारी चतुर्भुज ढाका अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगीलाल नायर शिविर प्रभारी
सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास
राजपुरोहित,चावण्डा ग्राम विकास अधिकारी जयपालसिंह चौधरी,सामाजिक
कार्यकर्ता मदनसिंह राजपुरोहित वार्डपंचों सहित गांव के गणमान्य लोगों ने
भाग लिया।
Tags
Jodhpur