सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट व एक्ट्रेस साक्षी भोगाल बनीं वीआ मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021 की जयपुर ब्रांड एम्बेसडर


 

काफी सारे सेलेब्रिटीज का मेकओवर कर चुकीं व टीवी पर सीरियल्स में स्क्रीन शेयर कर चुकीं जयपुर की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट साक्षी भोगाल को हाल ही में राजधानी जयपुर में आयोजित हुए नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट वीआ मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021 की ब्रांड एम्बेस्डर खिताब से नवाजा गया।

साक्षी इस टाइटल को पाकर काफी खुश हैं और उन्होंने इस टाइटल का क्रेडिट शो आयोजक हरीश सोनी को दिया व उनका आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि साक्षी का जयपुर शहर में मानसरोवर स्थित वुमेन्स एरा मेकओवर्स नाम से सैलून है। इसके अलावा साक्षी प्रोडक्ट शूटस, प्रिंट शूट्स, ब्रांड्स शूट्स में भी नजर आ चुकी हैं। साक्षी ने बताया कि जल्द जी उनके कुछ नए प्रोजेक्ट्स भी आने वाले हैं।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt