शहर की सुपर मॉडल व एक्ट्रेस हर्षिल कालिया का लव थ्रिलर सॉन्ग हुआ रिलीज


 

जाने माने म्यूजिक लेबल बीफोरयू पर पैन इंडिया हुआ  रिलीज।

प्यार तूने क्या किया, लव योरसेल्फ, जय गणेशा जैसे टीवी सीरियल्स, हॉट स्टार वेब सीरीज क्राइम नेक्स्ट डोर, कई सारे हिंदी व राजस्थानी म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं और काफी सारे ब्रांड्स के लिए एड शूट कर चुकीं शहर की सुपर मॉडल व एक्ट्रेस हर्षिल कालिया स्टारर लव थ्रिलर सॉन्ग शुक्रवार 8 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। इस गाने में हर्षिल लीड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं। वहीं मेल लीड में आर्यन अब्बास ने अभिनय किया है।


हर्षिल ने बताया कि इस सॉन्ग को जयपुर शहर की ही डिफरेंट लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इस सॉन्ग में एक्ट करना एक डिफरेंट एक्सपीरियंस रहा। सॉन्ग के रिलीज होते ही सबका पॉजिटिव रेस्पॉन्स आ रहा है और गाना लगातार ट्रेंड भी कर रहा है।

इस सॉन्ग का डायरेक्शन डायरेक्टर यजुवेंद्र सिंह बीका ने किया है। इस सॉन्ग के सिंगर अनुज सिंह, रैपर व लिरिसिस्ट आर्यन शर्मा और डीओपी बलजीत गोस्वामी हैं। इस गाने का म्यूजिक अविनाश समरिया ने दिया है। गौरतलब है कि हर्षिल कालिया मिस दीवा राजस्थान 2020 और मिस्टर एन्ड मिस पिंकसिटी 2020 ब्यूटी पेजेंट की फर्स्ट रनरअप भी रह चुकी हैं।

और नया पुराने