सांभर लेक। डॉ. ज्ञान प्रकाश दायमा प्राचार्य/ सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय सांभर लेक का स्थानांतरण बज्जू (बीकानेर) होने पर सांभर लेक की सभी सामाजिक संस्थाओं, छात्रों एवं सर्व समाज के व्यक्तियों द्वारा 1000 पोस्टकार्ड माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को भेज कर छात्र हित, जनहित एवं नगर हित में डॉक्टर दायमा का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है|
Tags
Jaipur