मिस राजस्थान 2021 मे ज़ुम्बा सेशन के साथ ग्रूमिंग और ट्रेनिंग क्लासेज हुई शुरू

 


जयपुर, फ्यूज़न ग्रुप द्वारा  आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिस्तिथ ब्यूटी पेजेंट मे 4 दिन रहा ग्रूमिंग और ट्रेनिंग के नाम! पहले सेशन मे  ज़ुम्बा क्लासेज के साथ दिन की शुरुआत हुई जिसमे कोरिओग्राफर शारुख खान ने ज़ुम्बा सेशन ले कर टॉप 28 कंटेस्टंट्स को फिटनेस के टिप्स दिए! साथ ही सेकंड सेशन इवेंट गुरु अरशद हुसैन की मोटिवेशन व कम्युनिकेशन स्किल्स की क्लास हुई जिसमे अरशद हुसैन ने कहा की हर गर्ल में एक क्वालिटी होती है उसी क्वालिटी को आपको पहचाना है और अपने आप को ब्यूटी क्वीन बनाने के लिए खुद पर भरोसा रखना है अगर खुद में भरोसा होगा तो हर गर्ल अपने सपनो को अचीव कर सकती है!

तीसरे सेशन में मेट्रोपॉलिटन के जी.एम यतेंद्र नेगी ने टेबल अटीकैट्स सिखाकर गर्ल्स को मोटीवेट किया व फैशन इंडस्ट्री मे किस तरीके से अपने आप को शोकेस किआ जाता है! जब हम किसी पार्टी मे जाते है या पब्लिक ऍपेरेन्स करते है तो गिलास से ले कर छूरी -काटा पकड़ना व किस तरीके से सिटींग की जाती है के टिप्स दिए!

आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की सात दिन मे अलग अलग सेशन, प्री इवेंट्स आयोजित किये जायेंगे!

और नया पुराने