कैलाश सिंह राजपुरोहित,
सिवाना
:- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धीरा गांव के हनुमान मंदिर परिसर में
चामुंडा मित्र मंडल द्वारा गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा
है।
धीरा के धोरो में आयोजित गरबा महोत्सव की खनक दूर तक सुनाई दी जा रही
है।वही युवा गुजराती गानों पर देर रात तक थिरक रहे है।बुधवार रात्रि को होम
अष्ठमी पर विशेष गरबो का गरबो का आयोजन किया गया जिसमें गांव-ढाणी के
महिला एंव पुरुषों ने भाग लिया।
माता दुर्गा की आरती के साथ गरबो की खनक
शुरू हुई वही गरबो के बीच मे कई हास्य एंव ज्ञानवर्धक नाटक का आयोजन किया
गया जिसपर भक्त भाविकों ने खूब ठहाके लगाए।
गरबो में आये भक्त भाविकों ने
माता चामुंडा के लिये आरती,प्रसादी सहित कई बोलिया में भाग लिया।गरबो में
आने वाले भक्त भाविकों का आयोजन कमेटी के अभयसिंह भायल एंव दलपतसिंह भायल
ने आभार प्रकट किया।
Tags
Rajasthan