करणसिह ने राजपुत स्नेह मिलन व् जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह मे की शिरकत


 

जोधपुर ग्रामीण/मदनसिंह चावण्डा,
 
बिलाड़ा में राजपुत स्नेह मिलन  व् जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमे राजपूत समाज के कद्दावर नेता व भामाशाह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करणसिह उचियारङा ने अतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुए कहा कि राजपूत किसी भी पार्टी का नेतृत्व करे लेकिन उनको  छतीस कौम को साथ लेकर विकास करना चाहिए करणसिहउचियारड़ा का साफा व पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन कर मोमेन्टो से सम्मानित किया। 
 
कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में 1008 प्रतापपुरी महाराज  व् संत 1008 समताराम  महाराज नांदपुष्कर व् बिलाड़ा प्रधान प्रगति कुमारी ,मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह  खांगटा , करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल मकराणा ,रविंद्र सिंह भाटी व मदनसिह राजमथाई अतिथि के रूप में शामिल हुए |



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म