क्रिकेट एकेडमी पठान के द्वारा आयोजित अंडर- 14 कप


 

शास्त्री क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पाठंस के बीच खेला गया मैच में टॉस जीतकर शास्त्री क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया |

पहले बैटिंग करते हुए शास्त्री क्रिकेट एकेडमी ने 85 रन बनाए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पाठंस की ओर से बॉलिंग करते हुए पृथ्वी नगर वाल ने 4 विकेट ऋषभ शर्मा ने 2 विकेट झटके शास्त्री क्रिकेट एकेडमी के 85 रनों में युवराज शर्मा 23 रन आर्यन शर्मा 10 रनों का योगदान रहा|

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान की टीम 88 रन बना कर विजई हुई क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के 88 रनों में अभिषेक कुमार 46 रन विनायक शर्मा 18 रन का योगदान रहा शास्त्री क्रिकेट एकेडमी की ओर से बॉलिंग करते हुए मोहित कुमार ने तीन विकेट लिए

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt