राजस्थान में कलाकारों को उनके टैलेंट के मुताबिक मिलना चाहिए मौका :- समीर पहाड़िया

 

राजस्थान के आर्टिस्ट को उनके मुताबिक काम मिलना चाहिए और इंडस्ट्री भी उनको आगे आके सपोर्ट करे यह कहना है राजस्थान के जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया का। जिन्होंने बहुत कम समय में कास्टिंग फील्ड में अपना अलग मुकाम स्थापित किया है। यही वजह है कि आज इंडस्ट्री के अच्छे व पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में उन्होंने काम किया है। 2021 में ही उन्होंने राजस्थान में ही सुष्मिता सेन की पॉपुलर हॉटस्टार वेब- सीरीज आर्या सीजन 2 , अमेज़ॉन की दो बड़ी वेब सीरीज, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की कॉमेडी फिल्म "भूत पुलिस " , श्रेयस तलपड़े की आने वाली फिल्म "मन्नू और मुन्नी की शादी " में कास्टिंग की है, और राजस्थान के कई चेहरों को एक अच्छे प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया है।

समीर कास्टिंग के क्षेत्र में अपनी प्रेरणा पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को मानते हैं। क्योंकि वह आम लोगों के बीच में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर चर्चित नाम है। साथ ही उन्होंने कई कलाकारों को मेनस्ट्रीम सिनेमा में स्थापित किया है।

समीर पहाड़िया की कास्टिंग में अचीवमेंट की बात की जाए तो ये है कि उनकी बतौर कास्टिंग डायरेक्टर की हुई संजय मिश्रा स्टारर  फीचर फिल्म "टर्टल" को 2019 में नैशनल अवार्ड मिला। इसके अलावा उन्होने नवीन कस्तूरिया, प्लाबिता बोर ठाकुर, विजय राज स्टारर बॉलीवुड फीचर फिल्म "वाह जिंदगी", राकेश बेदी स्टारर बॉलीवुड फीचर फिल्म "दी डॉल हाउस", शॉर्ट फिल्म्स "आई एम गर्ल", "दी मेकअप आर्टिस्ट", "रिंकी का मोबाइल" जैसे प्रोजेक्ट में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। टीवी शोज की बात की जाए तो डीडी चैनल के लिए किसान शो "मन जागे उजियारा", "छू लो आसमान" में भी वह कास्टिंग डायरेक्टर रहे हैं। हाल ही में रैपरिया बालम का गाना "कान्या रे मांन्या " और नागिन 3 फेम ऐक्टर गौरव वाधवा को एक राजस्थानी गाने में कास्ट किया। समीर पहाड़िया ने समय के साथ साथ अपनी क्लास व टैलेंट को सबके सामने एक अलग ही रूप में शोकेस किया और सन 2021 में उन्होंने एक के बाद एक बड़े कलाकार इंडस्ट्री को दिए है।

समीर पहाड़िया ने एक ऐक्टर के तौर पर भी कई टीवी सीरियल्स, शॉर्ट फिल्म्स, फिल्म्स में भी काम किया हुआ है। जिसमें अक्षय खन्ना स्टारर जी5 वेब फिल्म "स्टेट ऑफ सीज सीजन 2", तुषार पांडे व रघुवीर यादव स्टारर बॉलीवुड फिल्म "कमा के खाले", डीडी किसान शो "छू लो आसमान" में लीड रोल के तौर पर, स्टार प्लस के सीरियल्स ये हैं मोहब्बतें, कृष्णा चली लंदन, जी टीवी के सीरियल्स "इश्क सुभान- अल्लाह", "कुंडली भाग्य", "मेरी हानिकारक बीवी" स्टार भारत के सीरियल "जीजी माँ" और राजस्थान पत्रिका के लिए किया एड शूट शामिल हैं।

समीर पहाड़िया ने करियर के शुरुआती दिनों में हार्डवर्क व अपने आप पर भरोसा रख कर बुरे दिनों का सामना अच्छे से किया। समीर पहाड़िया ने बताया कि बचपन से ही में डांसिंग के लिए बहुत उत्सुक रहता था। डांस क्लास के चलते मैं एक दिन रविन्द्र मंच पहुंचा और वहाँ पर एक्टिंग वर्कशॉप के कुछ पोस्टर्स देखे और अचानक से मेरे मन में यह ख्याल आया कि इस एक्टिंग वर्कशॉप में डांस भी शामिल रहेगा  उन दिनों मैं मेरी पढ़ाई व वर्कशॉप दोनों को एक साथ मैनेज कर रहा था लेकिन मैं काफी ज्यादा खुश था क्योंकि मैं वो कर रहा था जो मैं करना चाहता था। 

कभी कभी एक्टिंग वर्कशॉप के लिए मैंने अपनी कॉलेज की क्लासेज भी बंक की थीं।  लेकिन तभी एक ट्विस्ट मेरी लाइफ में आया वो यह था कि मेरे फाइनल ईयर के एग्जाम्स के दौरान ही उस नाटक का मंचन होना था और मेरे लिए दोनों ही चीजें जरूरी थीं। नाटक वाले दिन में वर्कशॉप में गया, परफॉर्म किया और वहाँ बैठी जनता व टीम ने मेरे अभिनय की प्रशंसा की। वहॉं से देर रात हमारी टीम ने पैकअप किया, अगली सुबह एग्जाम होने के कारण मुझे मेरे कॉलेज कैम्पस जाने की बहुत जल्दी थी जिससे मैं टाइम से एग्जाम में बैठ पाऊँ। सुबह सवेरे बिना सोये मैं एग्जाम सेंटर पहुंचा और मैंने पेपर दिया। इन हालातों ने मुझे और ज्यादा मजबूत बनाया और आखिरकार मैंने एक कलाकार बनने का निर्णय लिया।

इस इंडस्ट्री में आने वाले न्यू कमर्स को उन्होंने मैसेज देते हुए कहा कि अपनी मेहनत पर हमेशा भरोसा रखो, आपका हार्डवर्क ज़िंदगी में हमेशा काम आता है।
उन्होंने कहा कि करियर के हर मोड़ मुझे मेरे मुकाम को हासिल करने के लिए फैमिली व फ्रेंड्स का फुल सपोर्ट रहा है, सभी ने समय समय पर काफी मोटीवेट व गाइड किया है। खास तौर पर एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में मेरी एक सोच है कि मैं एक कलाकार को कभी भी उसके लुक्स के मुताबिक जज नहीं करता हूँ, क्योंकि मैं मानता हूँ कि एक अच्छा कलाकार किसी भी किरदार में फिट बैठ सकता है।

समीर ने बताया कि उनका फ्यूचर प्लान राजस्थान के कास्टिंग पैटर्न को बदलना है। क्योंकि अभी काफी हद तक एक पुराने व सेट पैटर्न पर कास्टिंग होती आ रही है जिसको बदलना जरूरी है। प्रोडक्शन हाउसेस जब राजस्थान में शूट करते हैं तो लोकल एक्टर्स को अच्छे रोल्स के लिए कास्ट नहीं करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ मैं इस फील्ड में बदलाव लाना चाहता हूँ, इस प्रयास में काफी हद तक सफल हुआ हूं क्योंकि मुझे लगता है कि राजस्थान के कलाकार भी फिल्मों में अच्छे और लीडिंग रोल्स कर सकते हैं।

और नया पुराने