फैशन ब्रांड कायरा क्रिएशन ने सुपर मॉडल व एक्ट्रेस हर्षिल कालिया के साथ लॉन्च किया लेटेस्ट फेस्टिव कलेक्शन


 

गुलाबी नगरी जयपुर में अपने लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स व वैराइटी के लिए फेमस फैशन ब्रांड कायरा क्रिएशन ने हाल ही में अपने फेस्टिव सीजन कलेक्शन 2021 को लॉन्च किया है। जिसमें उन्होंने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए आउटफिट्स की रेंज लॉन्च की है। 

कायरा क्रिएशन के डायरेक्टर साहिल शर्मा ने बताया कि इस फेस्टिव कलेक्शन को हमने शहर की सुपरमॉडल व एक्ट्रेस हर्षिल कालिया के साथ में रिवील किया है। इस कलेक्शन में अनारकली सूट, गाउन सूट और कुरतीज की बड़ी रेंज शामिल है। 

उन्होंने आगे बताया कि हमारा फैशन लेबल कुर्ती, शरारा सेट्स, अनारकली सूट्स, गाउन सूट्स, नाईट सूट्स, कुर्ती पैंट, दुप्पटा व अन्य आउटफिट्स की मैन्युफैक्चरिंग व डिजाइनिंग करता है। जिसमें से शरारा सेट्स व अनारकली सूट्स हमारे मुख्य परिधान हैं। कम रेट्स में यूनिक कलेक्शन व डिज़ाइन प्रदान करना हमारे ब्रांड की यूएसपी है। 

गौरतलब है कि हर्षिल कालिया प्यार तूने क्या किया, लव योरसेल्फ, जय गणेशा जैसे टीवी सीरियल्स, हॉट स्टार वेब सीरीज क्राइम नेक्स्ट डोर, कई सारे हिंदी व राजस्थानी म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं हैं और काफी सारे ब्रांड्स के लिए एड शूट कर चुकीं हैं। हर्षिल मिस दीवा राजस्थान 2020 और मिस्टर एन्ड मिस पिंकसिटी 2020 ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीत चुकी हैं।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt