मल्टी लैंगुएज फ़िल्म "जिबूती" का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च


 
मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सलीम मर्चेंट और गेस्ट ऑफ ऑनर योगेश लखानी ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मल्टी लैंगुएज फ़िल्म "जिबूती" का धमाकेदार ट्रेलर मुम्बई के सिनेपोलिस सिनेमा में लांच किया तो यहां निर्माता जोबी पी सैम, निर्देशक एसजे सीनू सहित फ़िल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। इस अवसर पर मीडिया की भारी संख्या भी उपस्थित थी।

ब्लू हिल नाइल कम्युनिकेशन के बैनर तले बनी फ़िल्म में अमित चकलकल , शगुन जयसवाल, रोहित मग्गू, जैकब ग्रेगरी, दिलेश पोथन जैसे कलाकार हैं। संगीतकार दीपक देव हैं और यह फ़िल्म हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और फ्रेंच में १० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

 यह एक इंटरनेशनल मूवी है। "जिबुटी" फ़िल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। फ़िल्म में रोमांस, एक्शन, ड्रामा, म्यूज़िक और इमोशंस सब कुछ हैं। फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम के लिए यह सिनेमा एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं।

यह फ़िल्म दो देशों के बीच लव स्टोरी पर बेस्ड है। जिबुटी एक बहुत छोटा सा देश है, और फ़िल्म की हिरोइन शगुन इस सिनेमा में उस देश की रहने वाली एक लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो साउथ इंडिया आती हैं और फिर आता है कहानी में तूफानी मोड़। यह एक लव स्टोरी है मगर इसमे एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर, मानव तस्करी सब कुछ है यह एक एंटरटेनिंग सिनेमा का कम्प्लीट पैकेज है।

फ़िल्म के निर्माता जोबी पी सैम ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि यह फ़िल्म बहुत मेहनत से बनी है। इस फ़िल्म की शूटिंग कोरोना काल के दौरान हुई थी। काफी मुश्किलें भी आईं मगर भगवान का शुक्र है कि फ़िल्म हमने इतने मुसीबत भरे लम्हों में भी कम्प्लीट किया। जिबुटी का 40 दिन का शेड्यूल था।, मगर कोरोना की वजह से दिक्कत हुई। जिबुटी से वापस इंडिया आना भी बहुत मुश्किल रहा। जिबूती एक इंटरनेशनल सिनेमा है। फिल्मी स्टोरी की तरह शूट के दौरान भी काफी कुछ हो गया, मगर अंत भला तो सब भला।

डायरेक्टर एस जे सीनू ने बताया कि मैं बहुत उत्साहित हूं। आज हमारे लिए बहुत खास दिन है। यह मेरी पहली फ़िल्म है, जो मेरे दिल के करीब है। इसमे रोमांस, एक्शन ड्रामा म्यूज़िक विजुअल ट्रीट सभी कुछ है। प्रोड्यूसर जोबी पी सैम का बहुत शुक्रिया।

फ़िल्म के हीरो अमित  चकलकल ने कहा कि मेरे लिए यह लम्हा सपने सच होने जैसा है। मैंने अबतक 17 फिल्मे की हैं। मैं मेकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा था लेकिन मुझे फिल्मों का शौक था। कई फिल्मों में मैंने बहुत छोटे छोटे किरदार अदा किए हैं। कैरेक्टर रोल करते करते जिबूती मेरी चौथी लीड रोल वाली फिल्म है। यह रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड है और इंटरनेशनल सिनेमा है। शगुन बड़ी अच्छी को ऎक्ट्रेस हैं। मैं इसमे केरला के एक युवा का रोल कर रहा हू। जिबुटी सरकार ने बहुत मदद की है। मैं मुम्बई में स्टार्स को बॉडीगार्ड के साथ देखता था और आज मेरे साथ बॉडीगार्ड हैं।

पंजाबी फिल्म यारां द कैचअप से चर्चा में आईं ऎक्ट्रेस शगुन ;जयसवाल ने कहा कि मैं बहुत ही नर्वस हूं। मेरी पहली इंटरनेशनल फ़िल्म है। मेरे लिए यह फ़िल्म और किरदार काफी चैलेंजिंग रहा लेकिन टीम सपोर्टिव रही।
फ़िल्म के मुख्य विलेन रोहित मग्गू की यह पहली फ़िल्म है वह एक मॉडल हैं, मगर फ़िल्म में गजब अदाकारी की है।सभी ने यहां योगेश लखानी और सलीम मर्चेंट का शुक्रिया अदा किया।

चीफ गेस्ट सलीम मर्चेंट ने कहा कि फ़िल्म का ट्रेलर बहुत ही अच्छा लगा। आउट एंड आउट एंटरटेनर है। पूरी टीम को माई बेस्ट विशेज़। कमाल का वर्ल्ड सिनेमा है, यह पूरी दुनिया के लिए फ़िल्म बनी है।

और नया पुराने