-70 से ज्यादा कैटेगरीज में 250 अवार्डीज हुए सम्मानित।
राजधानी
जयपुर में टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से
आयोजित हो रहे हिन्दुतान के सबसे बड़े चार दिवसीय ब्यूटी पेजेंट, फैशन वीक व
अवॉर्ड शो "फॉरएवर मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021" के आखिरी दिन देश के
विभिन्न राज्यों से आए अवार्डीज को सम्मानित किया गया।
आयोजक
राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस मेगा इवेंट के अंतिम दिन बिजनेसमैन,
एंटरप्रेन्योर, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, मेडिकल, फैशन, ब्यूटी, वेलनेस, आर्ट,
कल्चर, सोशल वर्क, लिटरेचर जैसी 70 से ज्यादा कैटेगरीज में 250 अवार्डीज को
प्रशस्ति पत्र व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
गौरतलब
है कि यह इवेंट पिछले चार दिनों से चल रहा था, जिसमें पहली बार किसी मंच
पर 300 मॉडल्स की क्राउनिंग व 250 अवार्डीज को एक साथ सम्मानित किया गया
है।