ब्यूटी पेजेंट मिस्टर एन्ड मिस इंडिया राइजिंग स्टार 2022 सीजन 1 के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

  टैलेंट को मिलेगा मौका, जयपुर में ही होगा ग्रैंड फिनाले का आयोजन




आज के युवाओं को ग्लैमर व फैशन जगत में एक परफेक्ट प्लेटफॉर्म देने व उनके टैलेंट को सबके सामने लाने के उद्देश्य के साथ स्किल्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया राइजिंग स्टार 2022 सीजन 1 का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश भर का टैलेंट एक मंच पर देखने को मिलेगा। 

शो आयोजक अजय सैनी इंदौरा ने बताया कि इस पेजेंट में मिस्टर व मिस दोनों तरह की कैटेगरी को रखा गया है। जिनकी एज ग्रुप 18 से 28 साल और हाइट 5'3 व इससे ऊपर रखी गई है। 

उन्होंने आगे बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट के लिए ऑडिशन्स का आयोजन ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से आयोजित किए जाएंगे। इस इवेंट का ग्रैंड फिनाले गुलाबी नगरी जयपुर में मार्च 2022 में आयोजित किया जाएगा। इस पेजेंट के फिनाले से पहले पार्टिसिपेंट्स के लिए फैशन पोर्टफोलियो, लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड, योगा सेशन जैसी कई सारी मल्टी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म