देश के 10 प्रांतों में दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क कृत्रिम अंग मापन शिविर आयोजित


  जयपुर : नारायण सेवा संस्थान द्वारा दीन-दुःखी दिव्यांगों के कल्याणार्थ  10 प्रांतों में निःशुल्क कृत्रिम अंग, ऑपरेशन चयन एवं केलीपर्स मापन शिविर आयोजित किए जा रहे है।

 नव वर्ष के अवसर पर समाज के दिव्यांगता ग्रस्त बन्धुओं को लाभ पहुंचाने के लिए उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र में 9 जनवरी को,  उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, जम्मु व कश्मीर में 16 जनवरी को तथा गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, उत्तरप्रदेश में 23 जनवरी को व आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश में 30 जनवरी को भव्य शिविर अनुभवी डॉक्टर्स टीम के माध्यम से रखा गया है। जिसका लाभ सभी दिव्यांग भाई-बहन ले पाएगें। 

संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रण है कि भारत में दिव्यांगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग मापन शिविर का आयोजन हो। नारायण सेवा संस्थान ने लगभग 4,26,850 से अधिक सफल ऑपरेशन करने के साथ 2,74,603 व्हीलचेयर, 2,64,422 ट्राइसाइकिल, 2,97,789 बैसाखी, 3,61,997 और 1,72,000 कंबल जरूरतमंद और वंचित व्यक्तियों के बीच वितरित किए हैं।

शिविर का आयोजन दिव्यांगों के लिए समानता, सुगमता और समान अवसर उपलब्ध  कराने की दिशा में उपयोगी साबित होगा।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt