"आजकल मैं खुलकर जीती हूँ " काव्य संग्रह का विमोचन


 

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती योगिता जोशी द्वारा कृत काव्य संग्रह "आजकल मैं खुलकर जीती हूँ''का विमोचन स्वामी श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज,हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा किया गया।

यह कवियत्री की पहली कृति है जिसमे इन्होंने विविध विषयों पर,विभीन्न परिस्थितियों एवं परिवेश में लिखी आपनी कविताओं का संकलन किया है। कुछ कविताओं में स्त्री जीवन के विभिन्न पहलुओं का बहुत ही सुंदरता एवं मार्मिक स्पर्श के साथ वर्णन किया गया है।

इस पुस्तक में इनकी 85 कविताओं का संकलन है जो इनके स्कूली जीवन से लॉकडाउन तक के सफर को तय करती है।


Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt