जल्द ही शुरू होगी राजस्थानी फिल्म "गरीबा" की शूटिंग

 


 
एमएस के पंकज ने बताया  कि यह फिल्म श्री संत आचार्य गरीब साहेब के जीवन पे आधारित है यह यह फिल्म सिनेमा में दर्शाई जाएगी । साथ ही इस फिल्म का निर्माण गरीबा धाम ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है , जिसके संस्थापक बृजमोहन रोजडे है।  
 
फिल्म में मुख्य रूप में एमएस के पंकज , गोपाल दास विक, कमल वर्मा, उर्वशी सांचोरिया शामिल है, साथ ही साथ एमएस के ने बताया की इस मूवी को करना उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात है। जिनके बारे में  हमने इतना जाना की आज उनके जीवन के उपर मूवी बनाने का अवसर प्राप्त हुआ I
और नया पुराने