गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कू पर शुरू की वोटर्स को जागरूक करने की मुहिम
10
फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो़ रहा है. वोटिंग से ठीक
एक दिन पहले आम लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए वोट डालने के लिए
जागरूक कर रहे हैं. बुधवार को
हिंदी के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग
प्लेटफॉर्म कू पर दिन भर #PledgeToVote और #KooVotersCampaign हैशटैग
ट्रेंड करते रहे. गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर शुरू हुए इस
जागरुकता अभियान में कई बड़े नेताओं और प्रभावशाली लोगों ने बढ़-चढ़ कर
हिस्सा लिया.
मुहिम की शुरुआत करते हुए गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कू पर अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा, “अब वोटिंग का दौर आ गया है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है. आपसे निवेदन है कि आप भी इस चुनाव में वोट डालने की शपथ लेकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें. लोकतंत्र में सबकी भागीदारी ही,हम सबकी जिम्मेदारी है.”
इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कई राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने भी इस हैशटैग के साथ लोगों से वोट डालने के लिए शपथ लेने की अपील की.
क्यों मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं वोटर्स को जागरूक?
इस मुहिम को शुरू करने के पीछे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, गोवा का उद्देश्य है कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं समेत सभी वोटर्स को मत के अधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके. कू ऍप पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी चुनाव में सुनिश्चित की जाए और पहली बार मतदान करने वाले युवा इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग करें.
चुनावों का देसी एक्शन कू ऍप पर
इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कू ऍप पर पहले डाल रही है. इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कू पर बेहद सक्रिय हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी कू पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं. अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता कू ऍप पर मौजूद हैं.
आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की शुरुआत हो रही है. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होंगे और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे. चुनावों से पहले कू ऍप पर चल रही इस मुहिम से वोटर्स को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है. आज से कू ऍप पर शुरू हुए इस अभियान में अभी और भी कई बड़े सेलेब्रिटीज और दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
Tags
National