राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (रिफ-2022) के आठवें संस्करण की फिल्मों की दूसरी सूची जारी

 

* राजेंद्र गुप्ता द्वारा निर्देशित एवं निर्मित राजस्थानी फ़िल्म "नानी बाई रो मायरो" की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

* यशपाल शर्मा द्वारा अभिनीत हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "छिपकली " दूसरी सूची में शामिल

* शेफाली शाह द्वारा अभिनीत , निर्देशित एवं निर्मित इंग्लिश / हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "समडे" का होगा प्रदर्शन

* दो संस्कृत फ़िल्मों  "भगवदज्जुकम्" एवं "शाकुंतलम्" की होगी स्क्रीनिंग

* भारत सरकार द्वारा आयोजित IFFI गोवा 2021 में गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड से सम्मानित दिमासा फ़िल्म "सेमखोर" का होगा प्रदर्शन

* रिफ 2022 की दूसरी सूची में 22 फिल्में जिसमे से 11 फ़ीचर फ़िल्म्स , 6 शॉर्ट फ़िल्म्स ,  1  डॉक्यूमेंटरी , 1 म्यूजिक एल्बम , 1 एनीमेशन फ़िल्म ,  1  स्टूडेंट शॉर्ट फ़िल्म ओर 1 राजस्थानी फ़िल्म का होगा प्रदर्शन

नेशनल :4 फ़रवरी 2022 : रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा और राजस्थान दिवस का जश्न भी मनाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 की फिल्मों की दूसरी सूची जारी की गयी जिसमे यदु विजयकृष्णन द्वारा निर्देशित संस्कृत फ़ीचर फ़िल्म "भगवदज्जुकम् ( द मोंक एंड द कोर्टेसन)" , पंकज राव और अंकित अग्रवाल द्वारा निर्देशित हिंदी म्यूजिक वीडियो एल्बम "पिया मिलन रुत आयी रे" ,कौतुक सक्सेना द्वारा निर्देशित इंग्लिश / हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "से इट थ्राइस" , हेमंत सीरवी द्वारा निर्देशित हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "आटा" , डॉ बिजुकुमार दामोदरन द्वारा निर्देशित मलयालम फ़ीचर फ़िल्म "द पोर्ट्रेट्स" , ऐमी बरुआह द्वारा निर्देशित दिमासा फ़ीचर फ़िल्म "सेमखोर" ,पृधु द्वारा निर्देशित मलयालम शॉर्ट फ़िल्म "क्रीचर्स फॉरगॉटन टू डांस" , एंड्रू रूथलीन और मैथियस लुकॉचेक द्वारा निर्देशित और निर्मित जर्मनी की इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "सिल्वर हेयर स्टिल रॉक्स" , कौशिक कर द्वारा निर्देशित हिंदी फ़ीचर फ़िल्म एवं यशपाल शर्मा द्वारा अभिनीत  "छिपकली" , राजेंद्र गुप्ता द्वारा निर्देशित और निर्मित एवं यतिन कार्यकर, सुरेंद्र पाल, अशोक बंठिया द्वारा अभिनीत राजस्थानी फ़िल्म "नानी बाई रो मायरो" 

दिनेश राजपुरोहित द्वारा निर्देशित राजस्थानी शॉर्ट फ़िल्म "मृत्युदंड" , दुष्यंत श्रीधर द्वारा निर्देशित संस्कृत फ़ीचर फ़िल्म "शाकुंतलम् " , रश्मि - पूर्णाश्री  द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म " बैंक लोन " मनोज हरिभाऊ भंगे द्वारा निर्देशित मराठी शॉर्ट फ़िल्म "बेलोसा ( द ब्रेव)" , मोहम्मद सलीम (मुन्ना भाई) द्वारा निर्देशित एवं निर्मित हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "बुराई का अंत ( एन्ड ऑफ़ ईविल)" , जोफी अब्राहम द्वारा निर्देशित मलयालम शॉर्ट फ़िल्म "मीख़ा" , शेफाली शाह द्वारा अभिनीत , निर्देशित एवं निर्मित इंग्लिश / हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "समडे" ,  शुजा अली द्वारा निर्देशित हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "गाय हमारी माता है (काऊ इस आवर मदर)" , स्वास्तिक जैन द्वारा निर्देशित एनीमेशन फ़िल्म "एन अनरिवील्ड सीक्रेट" , नंजुंडे गौड़ा द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म "नम्मा चिल्ड्रेन्स इंडिया डॉट कॉम (आवर चिल्ड्रेन्स इंडिया डॉट कॉम)" , सुधीर अतावर द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म "मृत्योर्मा" और राम द्वारा निर्देशित हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "फ्रैंसे" शामिल है।

रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च तक जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी , रिफ अवार्ड नाईट 2022 का भव्य आयोजन 30 मार्च 2022 को राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा " राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के इस आठवें संस्करण मे शार्ट , डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन एवं म्यूजिक एल्बम फ़ेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी पर जा कर सबमिट की जा सकती है और फ़िल्मफ्रीवे द्वारा भी की जा सकती है। फ़िल्म सबमिट करने की अंतिम डेडलाइन 28 फ़रवरी 2022 है।



और नया पुराने