यूक्रेन से भारीतय बच्चों की पीड़ा पर चल रहे अभियान ने पकड़ा सोशल मीडिया Koo पर ज़ोर

#Speak_Up_For_Students से  विपक्ष ने बच्चों की वीडियो शेयर कर बताया कितनी कठिनाई का सामना कर रहे है भारतीय बच्चे रूस और यूक्रेन की जंग ने भारत में परिजनों की चिंता बढ़ा दी है. मध्यप्रदेश के तकरीबन 2 हजार बच्चे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. देश भर से 20 हजार छात्र पढ़ने गए हैं. यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कवायद के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आ रहे है |  इसी के साथ साथ यूक्रेन में  बच्चों ने बहुत कुछ झेला भी है और बहुत कुछ खोया भी है | 


जहा एक तरफ सरकार  की तरफ से कई बड़े अभियान चलाये जा रहे है बच्चों की घर वापसी के लिए वंही दूसरी और उनकी आप बीती के वीडियो सोशल मीडिया कर हैश टैग #Speak_Up_For_Students से काफी चर्चा में  है |
 

क्या है ये हैशटैग
ये हैशटैग लोगो ने इस्तेमाल कर बच्चों के वीडियो शेयर कीजिए जिससे साफ़ ज़ाहिर हो रहा है की बच्चे कितनी मुश्किल में है | वे जिस जगह फसे हुए थे उस जगह से ना उनके पास खाने रहने और न ही एक बॉर्डर में पहुँचने की सुविधाएं उपलब्ध करवाइए गयी थी |
 

इस मुहीम से जुड़े कांग्रेस पार्टी
इस मुहीम के सोशल मीडिया शुरू होने होने के बाद कांग्रेस पार्टी भी  मैदान में आई और बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगी | उनके ये सब लगातार वीडियो शेयर करने से साफ़ जाहिर हो रहा है कि  वे बच्चों के साथ है और सरकार  से अपील कर रहे है कि  जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी भारतीय  बच्चों  को अपने मुल्क वापस लाइए I

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म