क्यों निकले थे पंकज त्रिपाठी की आंखों से आंसू



बॉलीवुड के कुछ ऐसे प्रख्यात चेहरे जो नायक तो नही लेकिन जब भी पर्दे पर आते हैं अच्छे अच्छे हीरो की छुट्टी कर देते हैं। फिल्मों में अलग–अलग किरदार करके ही ये लूट लेते हैं सारी लाइम लाइट और बन जाते हैं सब के चहेते। जी हाँ, अपनी जादुई अदाकारी से करोड़ों दिलों में  बसनेवाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी का हर काम है कमाल का। जिन्होंने कबीर खान की 83 फिल्म में एक यादगार किरदार किया। 
      
रणवीर सिंह और दीपिका स्टारर , कबीर सिंह निर्देशित फिल्म 83 , टेलीविजन पर प्रीमियर होने के लिए तैयार हैं । थिएटर में रिलीज के बाद ये फिल्म स्टार गोल्ड पर प्रसारित की जाएगी। जिसमे पी आर मन सिंह जी का अहम किरदार निभा चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी इस बात से बेहद खुश हैं । इस नायाब सफर के बारे में पंकज जी कहते हैं कि "  83 फिल्म में काम करना मेरे लिए एक भावनात्मक सफर जैसे था। 
 
जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा था तब कही जगहों पर मेरे आंखों में आसूं भी थे। मैं कपिल देव और उनकी पूरी टीम के इस ऐतिहासिक सफर से बेहद प्रभावित हु। और मैं निश्चित था कि मैं इस प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा जरूर बनूंगा। 
    
फिल्म में पी आर मन सिंह का किरदार के बारे में बताते हुए पंकज त्रिपाठी ने कुछ बातें बताई। उन्होंने कहा कि " मैने इस फिल्म में पी आर मन सिंह जी का रोल निभाया हैं। इंडिया प्लेयर्स के बारे में जानता तो हैं लेकिन इनके बारे में नहीं।क्योंकि इतिहास में उनके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी हैं ही नहीं।लेकिन उनकी कड़ी मेहनत भी इस ऐतिहासिक विश्वकप के जीत में बहुत महत्वपूर्ण थी। 
 
मैने एक पूरा दिन मन सिंह जी के साथ हैदराबाद में उनके घर पर बिताया। हम सुबह से लेकर शाम तक साथ में थे। हमने साथ में खाना खाया । उनका एक व्यक्तिगत क्रिकेट म्यूजियम हैं, जो बहुत खूबसूरत हैं। उनके पास एक ऐसा कमरा हैं जो सिर्फ क्रिकेट पर समर्पित हैं। वो वाकई इस खेल को बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट को लेकर किताबे भी लिखी। "    
 
मैं बहुत खुश हूं कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म सीधे स्टार गोल्ड पर 20मार्च रात 8 बजे दिखाई जाएगी। जहा पर पूरा हिन्दुस्तान इस अविस्मरणीय, अद्भुत और ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनेंगा।



 

और नया पुराने