उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में होगी देवभूमि की शूटिंग : विकास फडनीस

रॉयल अयान फिल्म्स  और शिव ओमकारा इंटरनेशनल फिल्म्स ने हाल में देवभूमि नामक फिल्म का अनोउसमेंट किआ है जिसका निर्देशन डायरेक्टर विकास फडनिस करेंगे।फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों में होगी। विकास फडनीस ने कहा कि प्रोडूसर ज़ाकिर हुसैन के साथ काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है। 
 
वे अपने पहले मूवी प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। मूवी में दर्शकों के लिए काफी ड्रामा और रोमांस है। इसके जरिए वे उत्तरांखड के पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं।मूवी में अभिनव चौहान, इशिका  तनेजा, पायल सक्सेना, हर्षा रिछारिया , प्रियांक राज, राहुल यादव दिखेंगे. अप्रैल महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ हो जाएगी
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt