किड मॉडल अरमान खान कल्चरल नेशनल अवॉर्ड 2022 से हुए सम्मानित

 

 

राजधानी जयपुर में बुधवार को अजमेर रोड स्थित जेआईटी कॉलेज में राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर बेटी फाउंडेशन द्वारा कल्चरल नेशनल अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें 51 से अधिक महिलाओं सहित नए टैलेंट को ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट में जयपुर के किड मॉडल अरमान खान को भी कल्चरल नेशनल अवॉर्ड 2022 से पुरस्कृत किया गया। 


अरमान ने इस फैशन इवेंट में रैंप वॉक के साथ साथ अपनी डांस परफॉरमेंस से सबको इम्प्रेस किया और तालियाँ बटोरीं। अरमान की फेवरेट हॉबीज एक्टिंग व डांसिंग है। अरमान अपनी इंस्पिरेशन रणवीर सिंह को मानते हैं। अरमान का कहना है कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ बड़ा कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि अरमान पहले भी काफी शोज में रैंप वॉक कर चुके हैं और सेलेब्रिटीज के साथ में स्टेज शेयर कर चुके हैं। अरमान ने अभी तक बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा, एमटीवी रोडीज फेम प्रिंस नरूला, बिग बॉस फेम पवित्रा पूनिया, एमटीवी रोडीज फेम व एक्टर रणविजय सिंघा, बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल, बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल, मिस इंडिया इंटरनेशनल व एक्ट्रेस जोया अफरोज व क्रिकेटर यूसुफ पठान के साथ में स्टेज शेयर किया है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म