विख्यात न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार को 'अंक विद्या वाचस्पति' से सम्मानित किया

 

देश विदेश के जाने मानें न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार को महर्षि पराशर विश्व विद्यापीठ ने "अंक विद्या वाचस्पति" (मानद पीएचडी) से नवाज़ा है। ये सम्मान उन्हें हाल ही में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय ज्योतिष एवम रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित इंटर नेशनल सनातन धर्म एंड एस्ट्रोलॉजिकल समिट 2023 के दौरान प्रदान किया गय। 

यह आयोजन लखनऊ के भात खंडे संस्कृति यूनिवर्सिटी में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद थे।  इस ज्योतिष सम्मेलन में देश दुनिया से बहुत सारे विद्वानों ने शिरकत किया जिनमें आचार्य पंडित के ए दुबे पद्मेश, आचार्य इंदु प्रकाश मिश्रा और संस्था के अध्यक्ष पंकज त्रिवेदी मुख्य रहें।  

कुमार ने अंक ज्योतिष को नयी दिशा देने के लिये १० से ज्यादा शोध पत्र का प्रकाशन किया हैं साथ साथ केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयों में भी उन्होंने अपने शोध पत्र का वाचन भी किया हैं।  समय समय पर उन्हें देश विदेश की यूनिवर्सिटीज में व्याख्यान के लिए बुलाया जाता रहता हैं।  

ज्योतिष  में कुमार की रुचि 6 वर्ष की उम्र में शुरू हुई थी, और तब से उन्होंने इस विषय का अध्ययन, सीखने और शोध करने में एक दशक से अधिक का समय बिताया है। 2013 में, उन्होंने लोगों को पेशेवर रूप से ऑफ़लाइन सलाह देना शुरू किया और 2018 में ऑनलाइन परामर्श में अपने कदम रखें।  

लोगो को परामर्श देने के साथ ही, वो अपने अनुभव नए जिज्ञाशुओं को सिखाते भी हैं और साथ ही साथ उन्हें शोध के लिए प्रेरित भी करते रहते हैं।  

गुप्त विज्ञान में अपनी प्रभावशाली पृष्ठभूमि के बावजूद, कुमार के पास फार्मेसी में स्नातक की डिग्री है और उन्होंने लगभग एक दशक तक रणनीति और ब्रांड कंसलटेशन में काम किया है। पारंपरिक और आधुनिक दोनों क्षेत्रों में विशेषज्ञता के इस संयोजन ने उन्हें समग्र चिकित्सा और अंकशास्त्र के लिए एक अद्वितीय दृष्टिकोण विकसित करने में मदद की है।

और नया पुराने