आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में युवाओं ने दिखाया दम

 


जयपुर  : राजधानी में स्टेट लेवल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में राजस्थान के युवाओं ने अपना दम दिखाते हुए मेडल और प्राइज जीता. जयपुर के पोल्यवूड पोलो एकेडमी में इस चैंपियनशिप का उद्घाटन ओलंपियन गोपाल सैनी, भाजपा नेता राहुल त्रिवेदी, राजस्थान आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाण सिंह और राजस्थान के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़यों के द्वारा किया गया.
 
400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने दिखाया दम: इस चैंपियनशिप में राज्य के कई जिलों से 400 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए. राजस्थान आर्म रेसलिंग एसोसिएशन, जयपुर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन व वीएमडब्लू फ़ाउंडेशन और टाइगर्स मार्शल आर्ट के सहयोग से आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में पुरुष- महिला कैटेगरी में 16 सीनियर, 12 जूनियर सहित फीमेल और मास्टर्स शामिल थे.
 
आर्म रेसलिंग के तरफ बढ़ रहा रुझान: आर्म रेसलर्स ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए एक दूसरे को टक्कर दी और इस चैंपियनशिप के माध्यम से एक नई हुनर के साथ बॉडी और फिटनेस के टिप्स भी दिए गए. जयपुर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रेयान्स ढाबरिया ने कहा कि जयपुर में इस तरह के आयोजन होने से यहां के युवाओं में इसका क्रेज बढ़ेगा. बॉडी फिटनेस और आर्म रेसलिंग के प्रति लोगों का और रुझान बढ़ा है. यहाँ के खिलाड़ी राज्य नहीं बल्कि देश में भी नाम रोशन करेंगे.
 
मेडल लाओ और राजस्थान पुलिस के नौकरी मे पाओ मदद: इस चैंपियनशिप के सहयोगी आयोजनकर्ता वीएमडब्लू फ़ाउंडेश के मधुलेश पाण्डेय ने कहा कि राजस्थान के आर्म रेसलर को एक नई दिशा देने के मकसद से यह आयोजन किया गया है. इस आयोजन से राजस्थान के युवाओं के प्रतिभा मे निखार आएगा और उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा. राजस्थान पुलिस ने इस खेल को अपने कोटे मे दर्ज कर चुकी है और मेडल लाओ नौकरी मे मदद पाओ का ऐलान कर चुकी है. आर्म रेसलर को भी राजस्थान सरकार मदद करें तो बच्चे अपनी प्रतिभा से दुनिया में लोहा मनवा सकेंगे.
 

"आज के इस चैंपियनशिप में विजेताओं को नागपुर में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में चयनित होने का अवसर मिलेगा और इस चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को आगे कैंप लगाकर ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, जिससे कि इन खिलाड़ियों में और निखार आए."-जय सूद , चैंपियनशिप आयोजक
और नया पुराने