जयपुर। राजधानी में निर्माण नगर स्थित होटल वी वन प्राइड में मिस्टर राजस्थानी जोकर इवेंट्स की ओर से मिस क्राउन फैशन शो के फिनाले का आगाज़ हुआ।
शो के दौरान मॉडल्स ने विभिन्न परफॉर्मेंस दी साथ ही दम खम के साथ टैलेंट राउंड में जजेज को इम्प्रेस किया। शो में बॉलीवुड सिंगर सरवर और सरताज ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी।
शो में जजेज के रूप में डायरेक्टर रहमान रूहानी, मायरा सिंह, सरवर खान और सरताज खान रहे। इस दौरान विनर आकांक्षा लालवानी, फर्स्ट रनर अप पिहू शर्मा, सेकंड रनर अप प्राची सिंह रही। आयोजक मयंक सिंह ने बताया की इस फैशन शो में पार्टिसिपेंट्स ने पूरे जोश के साथ अपने टैलेंट को प्रस्तुत किया।
इस शो के दौरान एंकर सिद्धार्थ जैन ने मंच संचालन किया।
Tags
Entertainment
Fashion
Fashion Show
Jaipur
Mayank Singh
Miss Crown Fashion Show
MSK Pankaj
Rahman ruhani
Rajasthan
Singer Sarvar and Sartaz