बाड़मेर में सात नए राजस्व गांव बनाए


बाड़मेर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले में सात नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। 
barmer

अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुड़ामालानी एवं सिणधरी तहसील में नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। राजस्व ग्रुप-1 के संयुक्त शासन सचिव श्री राकेश शर्मा ने बताया कि धोरीमन्ना तहसील में आदर्श रामपुरा एवं नारायण नगर, गुड़ामालानी तहसील में रामदेव नगर एवं गोगाजी का मंदिर छोटू नवीन राजस्व ग्राम का गठन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सिणधरी तहसील में आदर्श गोलिया, ईटवाया तथा मेघवालों की ढाणियां खुर्द नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया गया है। विभाग की एक अन्य संशोधित अधिसूचना के द्वारा बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के खारड़ी बेरी ग्राम, राईकों का नाड़ा राजस्व ग्रामों के रकबों में संशोधन किया गया है। 
 
शर्मा ने बताया कि नवीन राजस्व गर््रामों के गठन से प्रभावित मूल एवं नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के अलग-अलग संधारण के लिए इन गांवों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर एवं नक्शे/अभिलेखों के परिशोधन कार्य के लिए जिला कलक्टर बाड़मेर को अधिकृत किया गया है।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt