जायल महाविद्यालय में निर्दलीय पैनल के देवेन्द्र बेड़ा बने अध्यक्ष

jayal election
रिपोर्ट: रमेश जाजड़ा
जायल: राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय पैनल विजयी हुआ। अध्यक्ष  पद पर त्रिकोणीय मुकाबले नजदीकी प्रतिद्वंद्वी श्रवणी ठोलिया को 114 मतों से हराया । वही उपाध्यक्ष पद पर नवरत्न मेघवाल ने एबीवीपी के शेतानराम राव को 40 वोट से हराया।  सयुक्त सचिव पद पर सरस्वती बिडियासर 157 मतो से विजयी हुई। महाविद्यालय में निर्दलीय की लगातार दूसरी जीत से समर्थको में उत्साह का माहौल देखा गया। मतगणना सुबह 11 बजे शुरू हुई। मतगणना के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य पोरस कुमार ने विजयी उम्मीदवारो की घोषणा कर उनको पद की शपथ दिलाई गई।

मतगणना के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार, जायल सीओ हजारीराम जायल थानाधिकारी पांचूराम मूण्डवा थानाधिकारी मनीष वैष्णव,बड़ी खाटू फूलचन्द सहित पुलिस अधिकारी गण मुस्तेद रहे। निर्दलीय पैनल की विजयी की घोषणा के सहित ही समर्थकों ने पटाखे फोड़ खुशी जतायी। महाविद्यालय में शांतिपूर्ण चुनाव के लिये प्राचार्य पोरस कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt